Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 16:55
मांट्रियल : फार्मूला वन ग्रुप के साथ हुए 20 करोड़ लाख डॉलर से ज्यादा के करार के बाद कनाडा ग्रां प्री 2024 तक मांट्रियल में रहेगी। इसकी घोषणा के वक्त मांट्रियल के मेयर डेनिस कोडरे अन्य मंत्रियों के साथ रेसट्रैक पर मौजूद थे।
करार की एक शर्त के अनुसार मांट्रियल शहर ने ट्रैक के पुनर्निर्माण पर भी सहमति जतायी है जिसमें टीम के पैडॉक, कंट्रोल टावर और मेडिकल सेंटर में भी सुधार शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 16:55