Last Updated: Monday, January 27, 2014, 00:10
कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा और नरेंद्र मोदी ने उसके चुनाव अभियान के नारे ‘मैं नहीं, हम’ की नकल की है। कांग्रेस ने भाजपा को ‘नकलची’ करार दिया और यह कहते हुए निशाना साधा, ‘चलनी कहे सूप से तुझमें कितने छेद’।