Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 21:02
तिब्बत के सोने की खान के इलाके में शुक्रवार को भीषण भूस्खलन में 83 लोगों के दबने के करीब 36 घंटे बाद बचावकर्मियों ने आज पहला शव निकाला। मलबे के भीतर किसी के जीवित होने के आसार वक्त गुजरने के साथ साथ कम होते जा रहे हैं।