Last Updated: Saturday, August 18, 2012, 08:40
लगता है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार `मोदी फोबिया` में जी रहे हैं। उठते-बैठते, सोते-जागते नीतीश कुमार इस बात से आक्रांत हैं कि कहीं भाजपा नरेंद्र मोदी को एनडीए में प्रधानमंत्री की कुर्सी का दावेदार न घोषित कर दे।