Last Updated: Friday, December 21, 2012, 22:36
केन्या के ताना नदी क्षेत्र में किसानों के दो गुटों के मध्य संघर्ष में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। क्षेत्र के पुलिस उपकमांडर रॉबर्ट कितुर ने कहा कि शुक्रवार को कृषकों के दो समुदाय पोकोमो एवं ओरमा के मध्य फिर संघर्ष भड़क गया।