Last Updated: Monday, September 16, 2013, 21:58
मॉरीशस के वित्तीय सेवा क्षेत्र के नियामक ने जोर देकर कहा है उनके देश ने कि भारत केंद्रित विदेशी कोषों की उनके देश में कड़ी जांच होती है। साथ ही नियामक ने कहा कि मारीशस के रास्ते भारत के काले धन को फिर से भारत लाने (राउंड टिपिंग) जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं।