Last Updated: Monday, September 16, 2013, 21:58
पोर्ट लुई : मॉरीशस के वित्तीय सेवा क्षेत्र के नियामक ने जोर देकर कहा है उनके देश ने कि भारत केंद्रित विदेशी कोषों की उनके देश में कड़ी जांच होती है। साथ ही नियामक ने कहा कि मारीशस के रास्ते भारत के काले धन को फिर से भारत लाने (राउंड टिपिंग) जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं।
मारीशस की वित्तीय सेवाएं आयोग (एफएससी) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्लेयरेट अह हेन ने कहा, राउंड टिपिंग या मनी लांड्रिंग गतिविधियों में शामिल इकाइयों का लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा, हमने अपना प्रवर्तन मजबूत किया है। हम उन लोगों की निगरानी कर रहे हैं जो भारत में निवेश के पीछे हैं। भारत और मॉरीशस अपनी द्विपक्षीय कराधान संधि में बदलावों पर विचार कर रहे हैं, जिससे भारतीय पक्ष की चिंता को दूर किया जा सके। इस बारे में संयुक्त कार्य समूह की बैठक इसी महीने या अक्टूबर के शुरू में होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 21:58