Last Updated: Monday, November 11, 2013, 19:25
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए तहरीके तालिबान पाकिस्तान प्रमुख हकीमुल्ला महसूद को शहीद बताने को लेकर पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना की आलोचना के बावजूद अति दक्षिणपंथी जमाते इस्लामी ने आज यह कहते हुए सेना पर निशाना साधा कि उसे राजनीति में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है।