Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 14:33
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी सफलता का झंडे गाड़ चुकी आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की घोषणा की है। पार्टी अपनी इस सफलता को आम चुनावों में भी दोहराना चाहती है। `आप` 10 जनवरी से देश भर में राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी। इस अभियान का नाम `मैं भी आम आदमी` दिया गया है। इस अभियान का नेतृत्व `आप` नेता गोपाल राय करेंगे।