Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 09:18
आने वाली फिल्म `रिवाल्वर रानी` की टीम के एक सूत्र का कहना है कि फिल्म में एक आक्रामक स्वभाव वाली महिला का किरदार निभाने वाली अदाकारा कंगना रनाउत ने फिल्म के एक चुंबन दृश्य में अपने सहकलाकार वीर दास को सचमुच घायल कर दिया। कंगना और वीर के बीच चुंबन वाला दृश्य फिल्माए जाने के बाद वीर के होठों से खून निकल रहा था।