‘पान सिंह तोमर’ के बाद ‘रिवाल्वर रानी’ में दिखेंगे जाकिर हुसैन

‘पान सिंह तोमर’ के बाद ‘रिवाल्वर रानी’ में दिखेंगे जाकिर हुसैन

‘पान सिंह तोमर’ के बाद ‘रिवाल्वर रानी’ में दिखेंगे जाकिर हुसैननई दिल्ली : अभिनेता जाकिर हुसैन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में मुठभेड़कर्ता इंस्पेक्टर के रूप में लोकप्रियता बटोरने के बाद अब एक मजेदार फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ में देखे जायेंगे जिस फिल्म के निर्माता ब्रैंड स्मिथ और तिग्मांशु धूलिया हैं जबकि निर्देशक साई कबीर हैं।

जाकिर ने बताया, रिवाल्वर रानी में मेरी नकारात्मक भूमिका है और इस राजनीतिक थ्रिलर फिल्म में मैं एक राजनीतिक पार्टी की कमान संभालता हूं। नये दौर के सिनेमा में यह अलग तरह का प्रयोग है जिसे दर्शक सराहेंगे। इससे पूर्व जाकिर को हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में दर्शकों की भरपूर सराहना मिली है और संभवत: मार्च में रिलीज होने वाली फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ में मुख्य भूमिका कंगना राणावत की है। फिल्म के अन्य कलाकारों में कुमुद मिश्रा, पंकज सारस्वत और पीयूष मिश्रा भी शामिल हैं।

जाकिर ने अभिनेता के तौर पर अपने फिल्म कैरियर की शुरआत निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘एक हसीना थी’ से की और इस फिल्म में उनके काम को देखकर प्रसिद्ध निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने उन्हें अपनी चर्चित फिल्म ‘सरकार’ में एक ठंडे दिमाग से खतरनाक वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति की नकारात्मक भूमिका के लिए चुना। इस फिल्म की सफलता के बाद रामगोपाल वर्मा की लगभग सभी फिल्मों में उन्हें काम मिला।

मेरठ में पैदा हुए और बाद में दिल्ली में पढ़ाई लिखाई करने वाले जाकिर ने कहा कि उन्होंने 11वीं क्लास से ही थियेटर में भाग लेना शुर कर दिया था बाद में दिल्ली में श्रीराम सेन्टर से एक्टिंग का कोर्स किया जिसके बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय :एनएसडी: गये जहां से वह वर्ष 1993 में पास हुए। एनएसडी के बाद उन्होंने एनएसडी रंगमंडल में कुछ समय काम किया और वर्ष 1996 के आसपास मुंबई चले गये। शुरआत में थियेटर के साथ साथ टेलिविजन कार्यक्रमों में काम किया और इस दौरान धारावाहिक ‘फिरदौश’, ‘किट्टी पार्टी’ और ‘गाथा’ जैसे धारावाहिकों में काम किया और अपनी पहचान बनाई।

फिल्म ‘सरकार’ के बाद राम गोपाल वर्मा की लगभग सभी फिल्मों में वह दिखे और बाद में श्रीराम राघवन की फिल्म ‘जानी गद्दार’ में उनके काम को काफी सराहा गया। उन्हें निर्देशक के बतौर विशेष रूप से रामगोपाल वर्मा, तिग्मांशु धूलिया, अनुराग कश्यप, राजकुमार संतोषी आदि पसंद हैं और फिल्म चुनते वक्त वह अपने किरदार को काफी अहमियत देते हैं।

जाकिर को फिल्मों के अलावा तबला बजाने, गाना गाने, पेंटिंग करने, शेरो शायरी लिखने आदि का शौक भी है और काफी समय तक इन कामों को व्यावसायिक स्तर पर भी किया है। नये अभिनेताओं के संदर्भ में उनका मानना है कि सफल होने के लिए ऐसे अभिनेताओं के लिए एक ही मंत्र है। ‘इंतजार करो और मेहनत करो। जल्दबाजी में हताश न हों।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 15:45

comments powered by Disqus