Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 16:10
इस समय किताबों को लिखने और उसको लेकर जो राजनीति हो रही है उसका सिलसिला काफी तेज है। इसी कड़ी में एक नाम आर के यादव की भी है जिनकी लिखी किताब जल्द ही बाजार में आने वाली हैं। पेश है सियासत की बात में भारतीय खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी आर.के. यादव से वासिंद्र मिश्र की खास बातचीत।