Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 22:10
चारा घोटाले के चार अन्य मामलों में लालू के खिलाफ रांची की विशेष सीबीआई अदालतों से पेशी वारंट (प्रोडक्शन वारंट) जारी किये गये हैं। लालू के स्थानीय अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि चारा घोटाले के आर सी 64 ए-96 और आर सी 38 ए-96 मामलों में सोमवार को लालू को विशेष सीबीआई अदालत में यहां पेश करने के लिए उनके खिलाफ अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।