Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 16:03
भाजपा ने मंगलवार को उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के दो वार्डों के उपचुनावों में जीत हासिल की। नांगलोई पूर्व (वार्ड संख्या 43) में भाजपा की रेनू शौकीन ने 4,758 मतों के अंतर से कांग्रेसी प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया। रेनू को कुल 15,887 मत पड़े जबकि उनकी करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेसी प्रत्याशी रमेश देवी को 11,129 मत पड़े।