Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 18:12
फिल्म ‘1920 इविल रिटर्न्स ’ में एक अभिशप्त लड़की, जिस पर प्रेत का साया है, का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तिया बाजपेयी के दिलो दिमाग पर इस किरदार ने ऐसा असर डाला कि शूटिंग समाप्त होने के बाद भी वह इसके असर से मुक्त नहीं हो पाती थी।