Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 17:24
दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में मध्य रात को छापे मारने के विवादों में धिरे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती आज (शनिवार को) मीडिया के सवालों पर भड़ गए। उन्होंने मीडियाकर्मी से कहा, भाजपा के पीएम उम्मीदवार ने कितने पैसे दिये?