Last Updated: Monday, February 25, 2013, 19:00
कांग्रेस को करारा झटका देते हुए उसके कद्दावर नेता विट्ठल रडाडिया और उनके पुत्र जयेश ने आज विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया और उनका भाजपा में शामिल होना तय माना जा रहा है। विट्ठल रडाडिया बंदूक के जोर पर धमकाने के विवाद में कुछ दिन पहले सुखिर्यों में आये थे।