Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 22:56
अमेरिका की छठी वरीय सेरेना विलियम्स ने आज यहां विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक महिला एकल फाइनल में पोलैंड की तीसरी वरीय एग्निेस्का रादवांस्का को 6-, 5-7, 6-2 से हराकर अपना पांचवां विम्बलडन खिताब हासिल किया।