सेरेना विलियम्स ने जीता 5वां विम्बलडन खिताब

सेरेना विलियम्स ने जीता 5वां विम्बलडन खिताब

सेरेना विलियम्स ने जीता 5वां विम्बलडन खिताबलंदन : अमेरिका की छठी वरीय सेरेना विलियम्स ने आज यहां विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक महिला एकल फाइनल में पोलैंड की तीसरी वरीय एग्निेस्का रादवांस्का को 6-, 5-7, 6-2 से हराकर अपना पांचवां विम्बलडन खिताब हासिल किया।

यह सेरेना का 14वां ग्रैंडस्लैम एकल खिताब था और इससे उन्हें 17.8 लाख डालर की ईनामी राशि मिली। वह 1990 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद 30 वर्ष से ज्यादा की उम्र में विम्बलडन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। सेमीफाइनल में सेरेना से हारने वाली विक्टोरिया अजारेंका अब विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लेगी।

सेरेना ने इस जीत से अपनी बहन वीनस विलियम्स के आल इंग्लैंड क्लब में पांच खिताबां की बराबरी कर ली और 2010 में अपनी पिछली विम्बलडन खिताबी जीत के बाद पहले बड़े टूर्नामेंट की ट्राफी हासिल की।

सेरेना को सेंटर कोर्ट पर हुए इस मुकाबले में शुरू में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उसने अपने ताकतवर ग्राउंड स्ट्रोक्स से पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही रादवांस्का के खिलाफ पहले पांच गेम अपने नाम कर सेट जीत लिया।

रादवांस्का सांस की समस्या के कारण दूसरे सेट के दौरान खांसती दिखी। वह पिछले कुछ दिनों इस समस्या से जूझ रही है जिससे उसने युगल स्पर्धा से भी नाम वापस ले लिया था और मैच से पहले मीडिया से बात करने से भी मना कर दिया था।
रादवांस्का पोलैंड की ओर से 73 साल में ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी भी है । लेकिन उसने दूसरे सेट में 4 . 4 की बराबरी के बाद सेरेना की सर्विस तोड़ी और यह सेट अपने नाम किया । सेरेना ने तीसरे सेट में दो बार रादवांस्का की सर्विस तोड़ी और एक और ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डाला।

सेरेना ने मैच के दौरान 17 ऐस लगाये जबकि रादवांस्का केवल दो ही ऐस लगा सकी। वह यहां 2002, 2003, 2009 और 2010 में खिताब जीत चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 22:56

comments powered by Disqus