Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 18:55
भारत के पांच नागरिकों सहित 239 लोगों को लेकर चीन आ रहा एक मलेशियाई एयरलाइंस का विमान आज लापता हो गया। माना जा रहा है कि वह मलेशिया एवं वियतनाम के बीच हादसे का शिकार होकर समुद्र में गिर गया। विमान की तलाश जारी है।