Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 14:18
अमेरिकी विज्ञान लेखक एवं व्यंग्यकार हैरी हैरीसन का निधन हो गया है। वह 87 वर्ष के थे। उनके मित्र एवं विज्ञान साहित्य व्यंग्यकार माइकल कैरोल ने बताया कि उन्हें हैरीसन के निधन की खबर उनकी बेटी मोइरा से मिली।