Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 23:43
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संप्रग सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को जब रिपोर्ट कार्ड पेश किया तो मशहूर शायर अल्लामा इकबाल की शायरी कहना नहीं भूले और कहा, ‘सितारों से आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क के इम्तिहान और भी हैं।’