Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 21:21
पूर्व प्रेमी जोड़े अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता जॉन अब्राहम के बीच एक होने की बात तो अब बेमानी लगने लगी है। बात यहां तक बढ़ चुकी है कि बिपाशा यहां तक तय करने में लगी रहती हैं कि उनके पेशेवर कैरियर में पूर्व ब्वॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम के साथ किसी तरह का सामना न हो। इन दोनों पूर्व प्रेमियों के झगड़े में अब `जिस्म 2’ से सनसनी मचाने वाली सनी लियोन विजेता बनकर सामने आ रही है।