बिपाशा को बोल्ड कर सनी लियोन ने हथियाया आइटम नंबर

बिपाशा को बोल्ड कर सनी लियोन ने हथियाया आइटम नंबर

बिपाशा को बोल्ड कर सनी लियोन ने हथियाया आइटम नंबरज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : पूर्व प्रेमी जोड़े अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता जॉन अब्राहम के बीच एक होने की बात तो अब बेमानी लगने लगी है। बात यहां तक बढ़ चुकी है कि बिपाशा यहां तक तय करने में लगी रहती हैं कि उनके पेशेवर कैरियर में पूर्व ब्‍वॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम के साथ किसी तरह का सामना न हो। इन दोनों पूर्व प्रेमियों के झगड़े में अब `जिस्‍म 2’ से सनसनी मचाने वाली सनी लियोन विजेता बनकर सामने आ रही है।

बीते दिनों यह रिपोर्ट आई थी कि बिपाशा बसु फिल्‍म शूटआऊट एट वडाला में एक कैमियो और आइटम नंबर करती हुई नजर आएंगी। हालांकि, इस फिल्‍म में अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्‍य किरदार में हैं। अब कहा जा रहा है कि बिपाशा ने इस फिल्‍म से खुद को बाहर कर लिया है। वहीं, एडल्‍ट स्‍टार सनी लियोन अब इस फिल्‍म में बिपाशा की जगह लेंगी और कैमियो की भूमिका अदा करेंगी। सनी हाल में एकता कपूर की रागिनी एमएमएस 2 की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं।

इस फिल्‍म के एक विशेष गाने में सनी लियोन एक देसी अवतार में नजर आएंगी और आइटम नंबर से धमाल मचाएंगी। सनी इस फिल्‍म में जॉन व तुषार कपूर के साथ कुछ सीन में दिखेंगी। यह फिल्‍म एक मई को रिलीज होगी।

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 15:02

comments powered by Disqus