Last Updated: Friday, October 18, 2013, 20:51
यूपी के उन्नाव जिले के संग्रामपुर गांव में सोने की खान होने की बात जबसे सुर्खियों में आई है, तब से इस बात पर मंथन शुरू हो गया कि वाकई यह सपनों का खजाना हकीकत में है या इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है। यदि वास्तव में वहां सोने का खजाना मिल जाता है तो क्या इससे देश और आम नागरिकों की तकदीर बदल पाएगी।