Last Updated: Monday, March 11, 2013, 16:40
ओडिशा के गजपति जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में माओवादी नेता सब्यसाची पांडा का निकट सहयोगी और शीर्ष माओवादी नेता प्रदीप माझी उर्फ गोबिंद आज मारा गया। वह इटली के दो पर्यटकों के अपहरण में कथित रूप से शामिल था।