Last Updated: Monday, March 11, 2013, 16:40
भुवनेश्वर (परलाखेमुंडी) : ओडिशा के गजपति जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में माओवादी नेता सब्यसाची पांडा का निकट सहयोगी और शीर्ष माओवादी नेता प्रदीप माझी उर्फ गोबिंद आज मारा गया। वह इटली के दो पर्यटकों के अपहरण में कथित रूप से शामिल था।
पांडा के बाद दूसरे बड़े नेता माझी के मारे जाने को पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्रा ने बड़ी सफलता बताया। डीजीपी ने कहा कि माझी (25) पांडा का सैन्य प्रभारी था और डिविजनल कमिटी का सदस्य था। उन्होंने कहा कि वह पांडा का नायब था जिसने गत वर्ष ओडिशा माओबादी पार्टी (ओएमपी) का गठन किया था। उन्होंने कहा कि मारा गया नक्सली गजपति, गंजम, रायगढ़ा और कंधमाल में सक्रिय था और उसके खिलाफ हत्या सहित कुल 46 मामले लंबित थे।
माझी नयागढ़ शस्त्रागार, आर. उदयगिरी थाने पर हमले, विहिप नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या, इटली के पर्यटकों के अपहरण, दो होमगार्ड की हत्या और मोबाइल टावरों को जलाने की घटना में शामिल था। गुप्त सूचना के आधार पर गजपति और गंजम जिले के जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) ने केंदुपाड़ा के नजदीक करंजागुडा के जंगलों में संयुक्त रूप से छापेमारी की जहां माओवादियों के साथ भारी गोलीबारी हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 16:40