Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 18:08
भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में जीत के प्रति `अति आत्मविश्वास` में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही वजह 2004 के चुनाव में भाजपा के पराजित होने की रही थी।