Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 00:20
नौसेना ने कहा है कि स्वदेश निर्मित परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत का जल्द ही समुद्री परीक्षण शुरू हो जायेगा जो भारत के ‘परमाणु त्रय’ को पूरा करने और विश्वसनीय तथा अभेद्य जवाबी कार्रवाई की क्षमता को हासिल करने के प्रयासों का हिस्सा है। इस बीच नौसेना की परंपरागत पनडुब्बी क्षमता का स्तर गिर रहा है और नौसेना विदेशी गोदियों में पनडुब्बी निर्माण के विकल्प पर विचार कर रही है।