Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 14:14
मेहदी हसन के इंतकाल से दुखी स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा है कि यह उनका दुर्भाग्य है कि वह शहंशाह-ए-गजल के साथ कभी गा नहीं सकी। लता और मेहदी हसन एक दूसरे के मुरीद रहे हैं, लेकिन दोनों को साथ गाने का मौका नहीं मिल सका।