Last Updated: Saturday, May 17, 2014, 00:38
अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल (पीपीए) और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। बोरदुमसा-दियूं विधानसभा क्षेत्र में पीपीए के निख कामिन ने वर्तमान कांग्रेस विधायक सी सी सिंगफो को 1328 मतों से हराया।