अरूणाचल विधानसभा सभा चुनाव में पीपीए, कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती

इटानगर : अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल (पीपीए) और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। बोरदुमसा-दियूं विधानसभा क्षेत्र में पीपीए के निख कामिन ने वर्तमान कांग्रेस विधायक सी सी सिंगफो को 1328 मतों से हराया।

दामबुक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुम तायेंग ने अपने प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी रोडिंग पर्टिन को 1189 मतों से हराकर जीत दर्ज की। अरूणाचल प्रदेश के 60 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 11 सीटों पर निर्विरोध रूप से जीत दर्ज की।
First Published: Saturday, May 17, 2014, 00:38
First Published: Saturday, May 17, 2014, 00:38
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?