Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 12:28
अवैध खनन की बढ़ती घटनाओं से चिंतित गोवा सरकार ने इसे रोकने के लिए सूचना तकनीक आधारित प्रणाली के क्रियान्वयन का निर्णय किया है। अवैध खनन से मूल्यवान संसाधनों का अवैध निर्यात होता है और दोषी रायल्टी से भी बच निकलते हैं।