Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 18:59
मलेशियाई विमान की तलाश के अगले चरण में टाइटैनिक का मलबा ढूंढ निकालने वाले शक्तिशाली सोनार उपकरण की तरह के ही एक उपकरण का इस्तेमाल किया जाएगा। सोनार उपकरण को उस पनडुब्बी की तरह समझा जा रहा है जिसने 1985 में अटलांटिक महासागर में 3800 मीटर की गहराई में टाइटैनिक का मलबा ढूंढ निकाला था। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट से एक ‘दिलचस्पी की वस्तु’ बरामद की गई है।