Last Updated: Monday, January 14, 2013, 23:17
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने स्टॉकगुरू घोटाले के मामले में सोमवार को आयकर विभाग के एक उपनिदेशक के घर तथा कार्यालयी परिसरों की तलाशी ली। आरोप है कि इस अधिकारी ने 500 करोड़ रुपये के इस घोटाले की विभागीय जांच के दौरान करोड़ों रपये की रिश्वत ली।