Last Updated: Friday, August 17, 2012, 19:37
चिम्पांजी एवं बोनोबोस भोजन के मसले पर बेहद स्वार्थी हो जाते हैं। यह तथ्य एक अध्ययन में सामने आया। क्वींस मेरीज स्कूल ऑफ बायोलोजिकल एंड केमिकल साइंसेज के प्रोफेसर कीथ जेंसेन वैज्ञानिकों के उस समूह में शामिल थे जिन्होंने खेलों के माध्यम से इन पर यह अध्ययन किया।