Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 22:27
इसे अंधविश्वास कहें या टीम को अपने से उपर रखने का मुंबई का बल्लेबाजी सिद्धांत जब 14 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने 546 रन की रिकॉर्ड पारी के दौरान टीम के अपने साथियों से कह दिया था कि वह उसे उसका निजी स्कोर नहीं बताए।