गुजरात चुनाव : अमित शाह जीते

गुजरात चुनाव : अमित शाह जीते  अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व गृह मंत्री व सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामलों के आरोपी अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराई है। शाह अहमदाबाद के नारानपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 30,000 से अधिक मतों से विजयी हुए हैं। पिछली बार वह सरखेज विधानसभा क्षेत्र से 2.50 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीते थे।

मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी माने जाने वाले शाह सर्वोच्च न्यायालय के गुजरात में उनके
प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटने पर दो साल के अंतराल के बाद राज्य में लौटे हैं।

वैसे तो नारानपुरा सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला शाह व कांग्रेस के जीतूभाई पटेल के बीच था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 14:05

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
स्‍पेशल  
गुजरात चुनाव से तय होगी देश की राजनीतिक दिशा
गुजरात चुनाव से तय होगी देश की राजनीतिक दिशा
ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव देश की राजनीतिक दिशा तय करेंगे।
अन्‍य विशेष » 
सदन में दलगत स्थिति  
कुल सीटें : 182

2007 के चुनाव परिणाम
गुजरात में दलगत स्थिति
 
वीडियो  

गुजरात में फिर मोदी!

गुजरात का महाभारत

मोदी पर बरसीं सोनिया
अन्‍य वीडियो » 
ओपिनियन पोल  
क्‍या नरेंद्र मोदी की गुजरात की सत्‍ता में फिर से वापसी होगी?
   
हां
नहीं
कह नहीं सकते