ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/पटना : गुजरात चुनाव में दमदार जीत दर्ज करने के बाद कद्दावर भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भीतर अब प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मुहिम तेज हो गई है। गुजरात में भाजपा की सत्ता वापसी की धमक अब राष्ट्रीय राजनीति में भी सुनाई दे रही है। हालांकि राजनीतिक दल इस पर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
बिहार भाजपा के अध्यक्ष डा. सीपी ठाकुर ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने इस लायक काम किया है। ठाकुर ने यह भी कहा कि हम मोदी के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।
वहीं, जीत का जश्न मना रहे बिहार के एक अन्य वरिष्ठ मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद मोदी एक जननेता के रूप में उभरे हैं। अगामी लोकसभा चुनाव में कौन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा यह पार्टी को तय करना है। लेकिन उनका मानना है कि मोदी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक देश में वंशवाद, क्षेत्रवाद और साम्प्रदायिकता की राजनीति होती रही है और मोदी ने इस बीच नई राजनीति का इतिहास रचा है।
सवाल यह उठता है कि भाजपा यदि मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में पेश करती है तो क्या बिहार में गठबंधन टूटने का खतरा पैदा हो जाएगा। जिसका असर भविष्य के चुनावों पर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि मोदी के नाम पर कई बार भाजपा और जद (यू) आमने-सामने आ चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी के बिहार आकर चुनाव प्रचार करने का खुले तौर पर विरोध किया था।
नरेंद्र मोदी के राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की लेकर चर्चा ने अब काफी जोर पकड़ ली है। प्रधानमंत्री पद के बार में नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी पर पूछे जाने पर बिहार के एक मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर राजग में विचार किया जाएगा। उम्मीदवार कौन होगा और कैसा होगा पार्टी, पार्टी पहले ही इस पर अपनी राय व्यक्त कर चुकी है।
First Published: Friday, December 21, 2012, 14:47
|