अहमदाबाद : गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने राज्य विधानसभा के लिए गुरुवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के विसावडार निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज कराई।
पटेल को निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कानुभाई भलाला से करीब 20,000 मतों से जीत मिली। कांग्रेस ने विसावाडार में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। तेरासी वर्षीय पटेल वर्तमान मुख्यमंत्री मोदी की तीसरी बार सत्ता वापसी रोकने की उम्मीद कर रहे थे। मोदी अक्टूबर 2001 में मुख्यमंत्री के रूप में पटेल की जगह लेने के बाद से गुजरात में शासन कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 12:43
|