गांधीनगर : गुजरात विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका शक्ति सिंह गोहिल की हार से लगा है। विधानसभा में नेता विपक्ष शक्ति सिंह गोहिल भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पुरूषोत्तम सोलंकी के खिलाफ चुनाव हार गए हैं।
गोहिल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पुरुषोत्तम भाई सोलंकी ने 18554 मतों के अंतर से पराजित किया। भाजपा उम्मीदवार को 83980 मत एवं गोहिल को 65426 मत मिले। सोलंकी मोदी सरकार में मंत्री रहे हैं और वह भ्रष्टाचार के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) के उम्मीदवार केशवभाई जसानी को 3463 मत पाकर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। निर्दलीय उम्मीवार नाथूभाई भालिया तीसरे स्थान पर रहे। गोहिल भावनगर (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, जो परिसीमन के बाद खत्म हो गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 15:53
|