Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 11:57
नई दिल्ली : भूषण स्टील तथा टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड समेत 40 से अधिक कंपनियां अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) तथा राइट्स इश्यू के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही हैं।
छह कंपनियों जैन इंफ्राप्रोजेक्ट्स, शिरडी इंडस्ट्रीज, एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्यूनिप एग्रो, पालको रिसाइकिल इंडस्ट्रीज तथा स्प्लैश मीडिया एंड इंफ्रा का आईपीओ से जुड़ा दस्तावेज 2010 से भारतीय प्रतिभूति एवं बाजार नियामक (सेबी) के समक्ष लंबित है।
सेबी के पास उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार 33 फर्मों के आईपीओ के मसौदा दस्तावेज तथा 11 इकाइयों के राइट्स इश्यू के लिए दस्तावेज शुरुआती प्रक्रिया में हैं। ये आंकड़े सितंबर 2009 से लेकर इस वर्ष 3 अगस्त तक के हैं। पिछले महीने ही तीन कंपनियों बजाज फिनसर्व लिमिटेड, सिटी यूनियन बैंक तथा रिलायंस मीडियावर्क लिमिटेड ने राइट्स इश्यू के लिए दस्तावेज जमा किये। इसके अलावा वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने आईपीओ के लिए 23 जुलाई को मसौदा दस्तावेज जमा किये।
बाजार नियामक को इस वर्ष अब तक 10 आईपीओ के लिये मसौदा दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। नियमों के तहत सेबी अपने पास जमा मसौदा दस्तावेज पर जमा तारीख से 30 दिन के भीतर अपनी राय देता है। कुछ मामलों में बाजार नियामक द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने की स्थिति में लीड मर्चेन्ट बैंकरों से संतोषजनक जवाब मिलने के बाद ही सेबी राय जारी करता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 11:57