एसएंडपी ने इटली के 18 बैंकों की रेटिंग घटाई

एसएंडपी ने इटली के 18 बैंकों की रेटिंग घटाई

एसएंडपी ने इटली के 18 बैंकों की रेटिंग घटाईरोम : स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने मंदी गहरा जाने की वजह से इटली के 18 बैंकों की दीर्घावधि साख रेटिंग घटा दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कुल 17 बैंकों की रेटिंग में एक बिंदु और एक अन्य बैंक अगोस डुकाटो की रेटिंग में दो बिंदु की कटौती कर इसे `बी बी+` से `बी बी-` कर दिया गया।

रेटिंग एजेंसी ने हालांकि देश के दो सबसे बड़े बैंक इंटेसा सानपाओलो और यूनीक्रेडिट की रेटिंग नहीं घटाई। रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इटली के बैंक ऐसी स्थिति में काम कर रहे हैं, जिसमें अर्थव्यवस्था के सामने काफी अधिक जोखिम है और इसके कारण वे गहराती मंदी से अनुमान से अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इटली पिछले 20 वर्षों में सबसे लंबी मंदी से गुजर रहा है और 2013 में इसकी अर्थव्यवस्था में 1.9 फीसदी गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके कारण 2007 के मुकाबले इसमें कुल नौ फीसदी गिरावट दर्ज की जाएगी। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक 2014 में भी स्थिति नहीं संभलेगी। उल्लेखनीय है कि रेटिंग एजेंसी ने इस साल के शुरू में इटली की साख रेटिंग `बीबीबी+` से घटाकर नकारात्मक परिदृश्य के साथ बीबीबी कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 15:35

comments powered by Disqus