चार महीने में पहली बार सोना 29000 रुपए के पार

चार महीने में पहली बार सोना 29000 रुपए के पार

चार महीने में पहली बार सोना 29000 रुपए के पार नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों और निवेशकों की भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 755 रुपये की तेजी के साथ चार माह में पहली बार 29000 रुपये के स्तर को पार कर 29,200 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे। वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढने से चांदी के भाव 915 रुपये के उछाल के साथ 42,260 रूपये प्रति किलो हो गये। व्यापारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मद्देनजर विदेशों में सोना तेज हुआ । जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पडा।

सिंगापुर में सोने के भाव एक प्रतिशत की तेजी के साथ 1339.74 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 1.4 प्रतिशत चढकर 20.01 डॉलर प्रति औंस हो गये। डॉलर की तुलना में रुपया में कमजोरी और निवेशकों द्वारा शेयर बाजार में धन निकाल कर सर्राफा बाजार में लगाने से तेजी और बल मिला।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 755 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,200 रुपये और 29,000 प्रति दस ग्राम बंद हुए। इससे पहले यह स्तर 12 अप्रैल को देखा गया था। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।

चांदी तैयार के भाव 915 रुपये की तेजी के साथ 42,260 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1040 रूपये चढकर 42,,260 रुपये प्रति किलो बंद हुए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1040 रुपये की तेजी के साथ 81,000 से 82,000 रुपये प्रति सैंकडा बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 18:04

comments powered by Disqus