Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 23:10

मुंबई : बंबई सर्राफा एसोसिएशन (बीबीए) ने सोने के भाव इस साल दिवाली तक 32,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चले जाने का अनुमान लगाया है। एसोसिएशन का कहना है कि पश्चिम एशिया में तनाव के बीच बढ़ते निवेश के कारण सोने के भावों में तेजी जारी रहेगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा रिद्धिसिद्धि बुलियंस के प्रबंध निदेशक पृथ्वी राज कोठारी ने एक बयान में कहा, `पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच मांग बढ़ेगी और सोने के भाव दिवाली के आसपास नई ऊंचाई को छू जाएंगे।` उनका कहना है कि सीरिया में जारी संघर्ष तथा ईरान में तनाव सोने की कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 21:17