Last Updated: Friday, April 19, 2013, 15:15

पेरिस : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड को फ्रांस की एक अदालत ने सम्मन जारी किया है। विवादास्पद नामचीन उद्योगपति बर्नार्ड तापी तथा धाराशायी हो चुके बैंक क्रेडिट लयोनाइस के बीच विवाद मामले में यह सम्मन जारी किया गया है।
ऑनलाइन पत्रिका मीडियापार्ट ने गुरुवार को कहा कि फ्रांस की विशेष अदालत मई के दूसरे पखवाड़े में देश की पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टीन का पक्ष सुनेगी।
फ्रांस की पुलिस ने 20 मार्च को क्रिस्टीन के पेरिस स्थित आवास पर छापा मारा था। यह छापा 2007 में सरकार में मंत्री रहते उनके निर्णय की जांच से जुड़ा था। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक पंचाट को मामले में फैसले के बारे में निर्देश दिया था।
पंचाट के निर्णय से तापी को 52 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ।
क्रिस्टीन 2007 से 2011 के बीच फ्रांस की अर्थव्यवस्था मामलों तथा वित्त मंत्री थी। उसके बाद वह वाशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक बनीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 15:15