Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 16:44
काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड के साथ हुई एक बैठक में आईएमएफ से 4.8 अरब डॉलर ऋण की मांग की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोरसी और लेगार्ड की बैठक बुधवार को हुई। बैठक के बाद मिस्र के प्रधानमंत्री हेशाम क्वांदिल ने कहा, `हमने ऋण को लेकर विस्तृत बातचीत की, जिसमें ब्याज दर 1.1 रखने की बात भी शामिल है। हमें ऋण की राशि भी 3.2 अरब डॉलर से बढ़ाकर 4.8 अरब डॉलर करने की आवश्यकता है।`
उन्होंने कहा कि ऋण पांच वर्षो के लिए होगा और इसे अदा करने से छूट की अवधि 39 महीनों की होगी। उन्होंने कहा, `आईएमएफ के विशेषज्ञ मिस्र सरकार के आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।` ऋण पर हस्ताक्षर दिसम्बर की शुरुआत या नवम्बर में होंगे। लेगार्ड ने कहा कि आईएमएफ मिस्र की आर्थिक और सामाजिक रणनीति की प्रशंसा करता है तथा उसके द्वारा स्थिरता प्राप्त करने और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षा सुधारों के प्रयासों का समर्थन करता है।
आईएमएफ प्रमुख ने कहा, `ऋण के लिए सही समय पर अभी चर्चा नहीं की गई है, लेकिन मैं समझता हूं कि इसकी सभी प्रक्रियाएं दो महीने के भीतर पूरी कर ली जाएंगी।` मिस्र को अपना बजट घाटा पूरा करने के लिए इस ऋण की आवश्यकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 16:44