Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 09:58

न्यूयार्क : सिटी ग्रुप आने वाले कुछ महीने में दुनिया भर में 4,500 लोगों की छंटनी करेगा। वैश्विक आर्थिक महौल में नरमी को देखते हुए अमेरिकी वित्तीय इकाई ने लागत कटौती में उपायों के तहत यह कदम उठाने का निर्णय किया है।
सिटी ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम पंडित ने गोल्डमैन साक्श के एक कार्यक्रम में कहा कि छंटनी की प्रक्रिया इस तिमाही में शुरू होगी और अगली कुछ तिमाही तक जारी रहेगी।
वित्तीय समूह में कुल 267,000 कर्मचारी हैं। ऐसे में उक्त कटौती कुल कार्यबल का दो प्रतिशत है। पंडित ने कहा कि बाजार में जारी अनिश्चितता, आर्थिक गतिविधियों में नरमी के साथ वित्तीय सेवा क्षेत्र को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण आने वाले साल में प्रतिस्पर्धा पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने हर साल खर्चे में 3 से 5 प्रतिशत कटौती का लक्ष्य रखा है। यह करीब 2 अरब डालर के बराबर होगी।
पंडित ने कहा कि लागत कटौती उपायों के जरिए हमने 2011 के पहले नौ महीनों में 1.4 अरब डालर की बचत की है। वर्ष 2011 के पहले नौ महीने में सिटी ग्रुप की आय 61.2 अरब डालर रही। कंपनी की आय इससे पूर्व वर्ष में 86 अरब डालर थी। समूह का शुद्ध लाभ नौ महीने की अवधि में 10.1 अरब डालर रहा। पूरे 2010 में सिटी ग्रुप का शुद्ध लाभ 10.6 अरब डालर था। इससे पहले, सितंबर महीने में बैंक आफ अमेरिका ने कार्यबल में 30,000 तक कटौती तथा सालाना खर्च में 5 अरब डालर की कमी किए जाने की घोषणा की थी।
इसके अलावा गोल्डमैन साक्श, बैंक आफ न्यूयार्क मेलोन तथा कुछ बड़े यूरोपीय बैंकों ने भी रोजगार में कटौती का ऐलान किया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 15:28