सोना 780 रुपए सुधरा, अब 26,430 रुपए/10 ग्राम

सोना 780 रुपए सुधरा, अब 26,430 रुपए/10 ग्राम

सोना 780 रुपए सुधरा, अब 26,430 रुपए/10 ग्रामनई दिल्ली : वैश्विक संकेतों के बीच स्टाकिस्टों की निचले स्तर पर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 23 माह के निचले स्तर तक लुढकने के बाद आज 780 रुपये तेजी के साथ 26,430 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 1990 रुपये उछल कर 4100 रुपये किलो हो गए। कारोबारियों ने बताया कि स्टाकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की निचले स्तर पर लिवाली के चलते बाजार में तेजी का रूख कायम हो गया।

न्यूयार्क में सोने के भाव 2.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 1235. 30 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 6. 21 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 99. 5 डॉलर प्रति औंस हो गए। घरेलू बाजार में सोने के भाव 99.9 और 99. 5 शुद्ध के भाव 780 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 26,430 रुपए और 26,230 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। कल इसमें 1150 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गयी थी।

वही लिवाली समर्थन के अभाव में गिन्नी के भाव 200 रुपए की गिरावट के साथ 23,600 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 1990 रुपए की तेजी के साथ 41,000 रुपए ओैर चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 550 रुपए चढ़कर 40,250 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपए की तेजी के साथ 77,000: 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 19:52

comments powered by Disqus