Last Updated: Monday, September 16, 2013, 20:00
कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की लागातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भावों में गिरावट का आज पांचवे दिन भी जारी रहा। जहां सोने के भाव 200 रु. की गिरावट के साथ 30,100 रु. प्रति दस ग्राम बोले गये। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 1,220 रु. टूट कर 49530 रु. प्रति किलो रह गये।